- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सस्ते में iPhone X खरीदने का मौका,...
सस्ते में iPhone X खरीदने का मौका, जानें किस iPhone पर मिल रहा कितना ऑफर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सस्ते में iPhone खरीदने का इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलेगा। HDFC बैंक ने एप्पल आईफोन पर कैशबैक देने के लिए एप्पल इंडिया के साथ साझेदारी की है। एप्पल iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus समेत कई आईफोन वेरिएंट पर 12,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर है। यह ऑफर HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर होने वाली ईएमआई ट्रांज़ेक्शन के अलावा कंज़्यूमर ड्यूरेबल लोन पर उपलब्ध है। इस स्कीम का फायदा 11 मार्च तक भारत में मौज़ूद सभी एप्पल रीसेलर से लिया जा सकता है। कैशबैक को 90 दिन के अंदर यूजर के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि एक कार्ड पर होने वाली सिर्फ दो ट्रांज़ेक्शन पर ही इस ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
Apple iPhone X पर 12,000 रुपये का कैशबैक और आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वहीं आईफोन 7 पर 3,000 रुपये कैशबैक व आईफोन 7 प्लस भी 3,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पर 2,000 रुपये कैशबेक दिया जा रहा है। वहीं आईफोन 6, आईफोन एसई और आईफोन 5एस पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर है।
आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 6एस व आईफोन 6एस प्लस (नो कॉस्ट ईएमआई पर उपलब्ध) के अलावा सभी आईफोन को ईएमआई के साथ खरीदने पर ब्याज़ देना होगा। कैशबैक का फायदा स्टोर में “best available price” के बाद मिलेगा। ऑफर पेज के मुताबिक, ""कैशबैक को चार्ज स्लिप पर प्रिंट किया जाएगा। चार्ज स्लिप ना होने पर ग्राहकों को कैशबैक नहीं मिलेगा।"" गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर एचडीएफसी कॉरपोरेट कार्ड पर लागू नहीं है। इससे पहले इसी महीने एचडीएफसी बैंक ने आईफोन, आईपैक, मैकबुक और एप्पल वॉच पर 10,000 रुपये तक कैशबैक देने का ऐलान किया था। यह ऑफर एचडीएफसी क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए होने वाली ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर दिया जा रहा था।
Created On :   25 Jan 2018 1:13 PM IST