- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 47,699 रुपये में मिल रहा iPhone X,...
47,699 रुपये में मिल रहा iPhone X, दूसरे iPhone के मॉडल पर 50 % की छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल रिटेलर "संगीता मोबाइल्स" iPhone के कई मॉडल पर 50 फीसदी तक की छूट दे रही है। 50 फीसदी छूट पर भरोसा करना थोड़ा कठिन है लेकिन यह सच है कि संगीता मोबाइल्स आईफोन एक्स, आईफोन 8, 8 प्लस, आईफोन 6, 6एस और आईफोन एसई पर यह छूट दे रही है। कुछ शर्तें और नियम इस छूट का हिस्सा हैं। दरअसल यह 50 फीसदी का डिस्काउंट HDFC EMI कैशबैक, एक्सचेंज छूट और रिटेलर की ओर से EMI पर दी जा रही छूट का तालमेल है। ऑफर संगीता मोबाइल के सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर लागू है।
ऑफर पेज की बात करें तो 64 जीबी वाले आईफोन एक्स को यहां 47,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। संगीता मोबाइल के हैदराबाद स्टोर से संपर्क किया तो पता चला कि यहां इस वेरिएंट की कुल कीमत 88,000 रुपये है। एचडीएफसी कार्ड/ग्राहक ईएमआई लेन-देन पर 12,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे। साथ में रिटेलर की ओर से ईएमआई पर दी जा रही 5 फीसदी (1,500 रुपये तक की) छूट भी मिलेगी। इस तरह फोन की कीमत 74,500 रुपये हो जाती है।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो कीमत आपके रिप्लेस किए जा रहे हैंडसेट पर निर्भर करती है। बता दें कि आईफोन 7 प्लस तक के आईफोन मॉडल को आप समान कीमत वाले एंड्रॉयड हैंडसेट से एक्सचेंज कर सकते हैं। इससे ऊपर के मॉडल खरीदने के लिए कम से कम 32 जीबी वाला आईफोन 7 ही एक्सचेंज के लिए मान्य होगा।
इसके अतिरिक्त ऑफर पेज में दावा किया गया है कि 32 जीबी वाला आईफोन एसई यहां 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 32 जीबी वाले आईफोन 6 की यहां कीमत 14,990 रुपये है। 32 जीबी वाले आईफोन 6एस के लिए यहां आपको 21,499 रुपये चुकाने होंगे। 64 जीबी वाला आईफोन 8 यहां 25,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 64 जीबी वाले आईफोन 8 प्लस के लिए आपको 33,999 रुपये चुकाने होंगे। 256 जीबी स्टोरेज वाला आईफोन 45,499 रुपये का है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस भी फोन से आप एक्सचेंज करते हैं, वह ऑफिशियल ब्रांड वारंटी के दायरे में आना चाहिए। संगीता मोबाइल के विभिन्न स्टोर पर इस ऑफर की कीमतें अलग हो सकती हैं। कंपनी की मौज़ूदगी आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, पुडुचेरी, तमिलनाडु और तेलंगाना में खास तौर पर है।
Created On :   14 Feb 2018 1:48 PM IST