- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आईक्यूओओ 11 5G जल्द होगा लॉन्च,...
आईक्यूओओ 11 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यूओओ जल्द ही iQOO11 फ्लैगशिप सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को लेकर लगातार लीक डिटेल्स सामने आ रही थी। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका टीजर जारी कर दिया है। iQOO मलेशिया ने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज का पोस्टर सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इसमें iQOO 11 5G ‘Coming Soon’ लिखा है। इसके अलावा टीजर में BMW Motorsport का लोगो दिया गया है, कहा जा रहा है कि, कंपनी इस फोन का एक और वैरिएंट लॉन्च कर सकती है जिसे iQOO 11 Legend नाम दिया जाएगा।
आपका बता दें कि, लीक डिटेल में पहले ही यह दावा किया जा चुका है कि i QOO 11 प्रो में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं कितना खास होगा यह फोन...
iQOO 11 प्रो के संभावित फीचर्स
iQOO 11 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। इस बात की पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है। हालांकि लीक रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि इस फोन में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX8-सीरीज़ का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। जबकि प्रो मॉडल में 1,440Hz पल्स- विद्थ मॉड्यूलेशन (PWM) वाली डिस्प्ले मिल सकती है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 200W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700 mAh की बैटरी भी दी जा सकती है। इस सीरीज में iQOO 11 और iQOO 11 Pro के साथ-साथ iQOO 11 Legend को चीनी बाजार में अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
Created On :   16 Nov 2022 7:24 PM IST