Jio को टक्कर में देने Idea ने 309 रुपये के प्लान को बनाया और भी फायदेमंद

Jio Effect: Idea Upgrades Rs. 309 Pack With 1.5GB Data Per Day.
Jio को टक्कर में देने Idea ने 309 रुपये के प्लान को बनाया और भी फायदेमंद
Jio को टक्कर में देने Idea ने 309 रुपये के प्लान को बनाया और भी फायदेमंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से आइडिया सेल्युलर ने अपने 309 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज पैक को और भी फायदेमंद बना दिया है। अब ग्राहकों इस रीचार्ज पैक में हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि 309 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज पैक की वैधता अब भी 28 दिनों की ही है। यूज़र को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती रहेगी, रोमिंग में भी। याद रहे कि आइडिया ने इस महीने ही 309 रुपये वाले पैक को पेश किया था। इस वक्त पर ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी डेटा देने की बात कही गई थी।

बता दें कि अनलिमिटेड कॉल की एक सीमा है। यूज़र एक दिन में सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त बातें कर सकता है और हफ्ते में यह सीमा 1000 मिनट की है। अगर आप निर्धारित सीमा से ज़्यादा बात करते हैं तो हर कॉल के लिए 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस ही मुफ्त होंगे। सीमा खत्म हो जाने के बाद हर एसएमएस के लिए 1 रुपये का शुल्क लगेगा।

मज़ेदार बात यह है कि रिलायंस जियो का भी एक रीचार्ज पैक 309 रुपये का है। इसका वैधता 49 दिनों की है और इस्तेमाल के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो का पैक अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा के साथ आता है। वहीं, जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोम्यूजिक जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त है।

एयरटेल नेटवर्क पर इसी तरह का फायदा 349 रुपये वाले पैक में मिलता है। हालांकि, इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा उपलब्ध होते हैं। एयरटेल का यह रीचार्ज पैक भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ आता है और वैधता 28 दिनों की है। वोडाफोन के ग्राहक 348 रुपये के रीचार्ज में इसी तरह का फायदा पा सकते हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब आइडिया ने अपने किसी मौज़ूदा रीचार्ज पैक को अपग्रेड किया है। इससे पहले आइडिया ने अपने 398 रुपये वाले पैक को अपग्रेड किया था। अब ग्राहक इस पैक में 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा पाते हैं।

Created On :   28 Dec 2017 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story