- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio फोन के इस प्लान को नहीं दे...
Jio फोन के इस प्लान को नहीं दे सकेगा कोई टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लगता है कि रिलायंस जियो ने तय कर लिया है कि ग्राहकों के लिए सारे ऑफर इतने सस्ते कर दो कि उनके पास इंकार करने का विकल्प ही ना रहे। अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने के बाद रिलायंस जियो ने जियो फोन के लिए नया रीचार्ज पैक जारी किया है। यह पैक मात्र 49 रुपये का है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। कीमत को देखते हुए इस पैक में मिलने वाली सुविधाएं और चौकाने वाली हैं। जियो फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र मात्र 49 रुपये में 28 दिनों के लिए असीमित कॉल की सुविधा पाएंगे। इसके अलावा इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। हाल ही में बाज़ार में 26 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ, रिलायंस जियो देश में 2017 की चौथी तिमाही में सबसे बड़ी फ़ीचर फोन कंपनी बनने की बात सामने आई थी। इसका श्रेय जियो फोन हैंडसेट को जाता है।
जियो फोन के अपने 153 रुपये वाले प्रीपेड टैरिफ पैक को अपग्रेड किया था। इस रीचार्ज पैक में अब 1 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), 100 एसएमएस प्रतिदिन और सभी जियो ऐप के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक की वैधता पहले की तरह ही 28 दिन है। इसके अलावा, Jio Phone के लिए दो टॉपअप भी मौज़ूद हैं। 24 रुपये वाले टॉपअप के साथ मुफ्त वॉयस कॉल, 500 एमबी हाईस्पीड डेटा प्रतिदिन, 20 एसएमस और दो दिन के लिए जियो ऐप का एक्सेस मिलता है। जबकि 54 रुपये वाले पैक में यही सभी फायदे (70 एसएमएस के साथ) सात दिन के लिए मिलते हैं।
Jio Phone के स्पेसिफिकेशन
एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। साथ में मौज़ूद है 512 एमबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।
पिछले हिस्से पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा है। JioPhone की बैटरी 2000 एमएएच की है। इसके बारे में 12 घंटे तक के टॉक टाइम और 15 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट शामिल हैं।
Created On :   27 Jan 2018 12:20 PM IST