Jio Prime मेंबरशिप अगले साल तक के लिए मुफ्त, सिर्फ मौजूदा यूजर्स को फायदा

Jio Prime Membership Extended Till March 2019.  Benefits You get
Jio Prime मेंबरशिप अगले साल तक के लिए मुफ्त, सिर्फ मौजूदा यूजर्स को फायदा
Jio Prime मेंबरशिप अगले साल तक के लिए मुफ्त, सिर्फ मौजूदा यूजर्स को फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर असमंजस की स्थिति साफ हो गई है। रिलायंस जियो ने जानकारी दी है कि मौज़ूदा जियो प्राइम मेंबर को अगले एक साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा। बताया गया है कि जिन रिलायंस जियो यूजर ने Jio Prime मेंबरशिप के लिए 31 मार्च 2018 या उससे पहले ही सब्सक्राइब किया है, उन्हें कंपनी की ओर से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राइम सेवा मिलती रहेगी। बता दें कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। ऐसे में मौज़ूदा जियो प्राइम सब्सक्राइबर को इस मेंबरशिप को फिर से एक्टिव करना होगा, जो जियो ऐप के जरिए संभव होगा।

जिन यूजर ने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है। उन्हें इसके लिए 99 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर मौज़ूदा और नए प्राइम मेंबर के लिए स्थिति साफ की है।

 

Jio Prime मेंबरशिप अगले साल मुफ्त, लेकिन सिर्फ मौज़ूदा यूज़र के लिए

 

ऐसे मिलेगी एक साल के लिए मुफ्त में जियो प्राइम मेंबरशिप

31 मार्च या उससे पहले जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूज़र को मुफ्त में अगले साल के लिए मेंबरशिप दी जा रही है। मुफ्त सेवा मायजियो ऐप के ज़रिए हासिल की जा सकती है। सबसे पहले मायजियो ऐप में जाएं, फिर 12 महीने की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप में अपनी रुचि दिखाएं। इसके बाद आपकी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन जारी रहेगी।
 

गैर-जियो प्राइम मेंबर को यह करना होगा...

अगर आपने अभी तक जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है। तो यह सदस्यता 99 रुपये में मिलेगी। एक तरह से देखा जाए तो नए जियो प्राइम मेंबर को भी कोई नुकसान नहीं होने वाला।

बता दें कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत, पहले की तरह यूज़र को सस्ते दाम में रीचार्ज पैक और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले समय में यूज़र को और सुविधाएं मुहैया कराएगी।

Created On :   31 March 2018 11:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story