- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio का कैशबैक ऑफर, 399 रुपये के...
Jio का कैशबैक ऑफर, 399 रुपये के रीचार्ज पर 3,300 रुपये तक का कैशबैक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने पिछले महीने ट्रिपल कैशबैक ऑफर को पेश किया था। इस ऑफर की आखिरी तारीख दो बार बढ़ाई गई। आखिरकार यह ऑफर 25 दिसंबर को खत्म हो गया। इस बार जियो ने ट्रिपल कैशबैक ऑफर की तारीख तो नहीं बढ़ाई, लेकिन इसे नए अवतार में ज़रूर पेश कर दिया। Reliance Jio अब नया सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर लेकर आई है। जानकारी दी गई है कि इस बार ग्राहकों को 399 रुपये या इससे महंगे रीचार्ज पर 3,300 रुपये तक का फायदा मिलेगा। जियो यूज़र को यह राशि कैशबैक के तौर पर मिलेगी।
रिलायंस जियो के सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर के फायदे पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 399 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बदले में 400 रुपये का मायजियो कैशबैक वाउचर मिलेगा। दरअसल, 50 रुपये के आठ वाउचर दिए जाएंगे। ग्राहक अमेज़न पे, पेटीएम और मोबिक्विक जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके 300 रुपये तक का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है और इन प्लेटफॉर्म के साथ इस्तेमाल करने के लिए 2,600 रुपये तक डिस्काउंट वाउचर मिलेगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2018 है।
अब हम आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ मिलने वाले 2,600 रुपये तक के कैशबैक वाउचर के बारे में विस्तार से बताएंगे। ज़ूमकार के साथ 20 प्रतिशत का डिस्काउंट है, कुल 1,000 रुपये तक का। OYO होटल की बुकिंग 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह राशि कैशबैक के तौर पर ओयो मनी के रूप में आएगी। सर्वाधिक डिस्काउंट 1,500 रुपये तक का होगा। पेटीएम मॉल पर 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके लिए कम से कम 10,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी और सर्वाधिक कैशबैक राशि 2000 रुपये की होगी। बिगबैश पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, इसके लिए कम से 600 रुपये की खरीदारी करनी होगी। ग्रोफर्स से 1,500 रुपये की खरीदारी पर 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यात्रा से घरेलू फ्लाइट बुक करने पर राउंडट्रिप पर 1,000 रुपये और एक तरफ के सफर के लिए 500 रुपये की छूट मिलेगी। बता दें कि सरप्राइज़ कैशबैक ऑफर के तहत मिलने वाले ई-कॉमर्स साइट वाले वाउचर 31 मार्च 2018 तक वैध होंगे।
याद रहे कि नवंबर महीने में लॉन्च किए गए Jio Triple Cashback ऑफर के तहत जियो प्राइम ग्राहकों को 399 रुपये व महंगे पैक से रीचार्ज कराने पर 2,599 रुपये तक का फायदा मिलता था। कैशबैक के लिहाज से नया सरप्राइज़ ऑफर ज़्यादा फायदेमंद लगता है। इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ता के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। ये नए प्लान जियो 199 और जियो 299 हैं, इन्हें कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान का नाम दिया है।
Created On :   26 Dec 2017 12:33 PM IST