- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आपकी तलाश खत्म, 5 हजार से कम कीमत...
आपकी तलाश खत्म, 5 हजार से कम कीमत पर मिल रहा ये दमदार सेल्फी स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यदि आप कम कीमत पर दमदार सेल्फी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन Karbonn K9 Smart Selfie लॉन्च कर दिया है। कार्बन K9 Smart Selfie की कीमत 4,890 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में मैट फिनिश के साथ मिलेगा।
डिजाइन और फीचर्स
सबसे पहले बात करते हैं Karbonn K9 Smart Selfie के ख़ास फ़ीचर की। फोन में अच्छी क्वालिटी की सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट कैमरे में नाइट शॉट मोड, ब्यूटी मोड भी हैं। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Karbonn K9 Smart Selfie में एक 5 इंच FWQGA स्क्रीन है जो 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 1 जीबी रैम है। यह डिवाइस 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े : NOKIA के भरोसे के साथ, कम कीमत में सबसे बेहतर स्मार्टफोन फोन
कार्बन का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे (2जी पर) तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Karbonn K9 Smart Selfie में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक इनबिल्ट फोटो और वीडियो एडिटर भी है जिसकी मदद से तस्वीरों और वीडियो को अपनी सुविधानुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी Titanium Jumbo लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6,490 रुपये है।
Created On :   2 Nov 2017 10:10 AM IST