Honor 9 Lite को मिला लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, मिले ये नए फीचर

Honor 9 Lite latest software update, new features available
Honor 9 Lite को मिला लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, मिले ये नए फीचर
Honor 9 Lite को मिला लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, मिले ये नए फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei की सब ब्राण्ड Honor ने अपने स्पने स्मार्टफोन Honor 9 Lite के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट के बाद यूजर्स को कई सारे नए फीचर देखने को मिलेंगे। इस अपडेट में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच दिया जा रहा है। वहीं कैमरे के लिए नया GIF इफेक्ट फीचर ऐड किया गया है, इससे इसकी स्पीड काफी ​हद तक बढ़ेगी। बता दें कि इस फोन को भारत में फरवरी 2018 में लॉन्च किया गया था।

नए अपडेट में इस स्मार्टफोन को Android 9 Pie ओएस दिया जाने लगा है। इतना ही नहीं अपडेट में नया नेविगेशन जेस्चर दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर स्वाइप कर स्क्रीन पर कई फंक्शन्स ऑपरेट कर सकेंगे। हालांकि इस अपडेट को भारत में जारी होने को लेकर फिलहाल कोई आ​धिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस अपडेट को भारत के यूजर्स के लिए भी दे​ दिया जाएगा। 

Honor 9 Lite Specification
डिस्प्ले
इस फोन में 5.65 इंच FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 ppi है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पर भी 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 3 GB रैम व 4 GB रैम विकल्प मिलता है। वहीं इंटरनल मेमोरी 32 GB और 64 GB दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर काम करता है। इसमें Octa-core (4x2.36 GHz Cortex-A53 4x1.7 GHz Cortex-A53) प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
इस फोन में पावर के लिए 3000 mAh की बैटरी दी गई है।  

Created On :   24 Nov 2018 9:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story