- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लॉन्च हुआ स्मार्ट वॉलेट, अब जेब में...
लॉन्च हुआ स्मार्ट वॉलेट, अब जेब में रखे पैसों की करेगा सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ये जमाना तकनीक का है, आज के दौर में अधिकतर चीजें तकनीक पर निर्भर हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वोल्टरमैन कंपनी ने आपकी जेब में रखे पैसों की सुरक्षा में मदद के लिए स्मार्ट वॉलेट लॉन्च किया है।
ये स्मार्ट वॉलेट आपको काफी पसंद आएगा। क्योंकि ये ना सिर्फ आपके पैसों की हिफाजत करेगा, बल्कि ये स्मार्ट वॉलेट स्मार्ट तरिके से आपके काम आएगा। वोल्टरमैन ने हाल ही में अपना ये स्मार्ट वॉलेट लॉन्च किया है।
खासियत
वोल्टरमैन के इस वॉलेट को आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे इसके चोरी होने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। इस वॉलेट में कैमरा, जीपीएस ट्रैकिंग जैसी खास सुविधा भी दी गई है। इसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इसे चोरी होने से बचा सकते है। साथ ही इसकी लोकेशन भी आप जान सकते हो। ये एक पावरबैंक और वाई-फाई हॉटस्पॉट के रूप में भी काम करेगा। इस स्मार्ट वॉलेट की कीमत के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
Created On :   18 July 2017 11:04 AM IST