Lava और Acer ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, कीमत 13,000 से शुरू

Lava and Acer launched its new laptops in India price starting from 13000 rupees
Lava और Acer ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, कीमत 13,000 से शुरू
Lava और Acer ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, कीमत 13,000 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लैपटॉप लवर्स के लिए इंडिया में दो नए लैपटॉप लॉन्च हुए हैं। पहला लैपटॉप डॉमेस्टिक स्मार्टफोन कंपनी Lava ने उतारा है और दूसरा लैपटॉप ताइवान की कंपनी Acer ने पेश किया है। Lava ने जो नया लैपटॉप लॉन्च किया है, उसका नाम Lava Helium 12 है और इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं Acer ने भी अपनी Nitro गेमिंग सीरीज का नया लैपटॉप Nitro 5 Spin लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,990 रुपए है। ये दोनों ही लैपटॉप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और रीटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं। 

Lava Helium 12 के फीचर्स : 

lava helium-12 notebook

इस लैपटॉप में Windows 10 एनिवर्सिरी एडिशन है और ये 1.88 GHz Quad-Core intel Processor से लैस है। इस लैपटॉप में 32Gb का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128Gb तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की मदद से इसे 1 TB तक भी बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में VGA कैमरा भी है। इसकी बैटरी 10,000mAh की है। 

Acer Nitro 5 Spin के फीचर्स: 

Image result for acer nitro 5 spin

इस लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले है। इसमें 8th जनरेशन का intel core i5 और i7 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए Nvidia G-Force GTX 1050 दिया गया है। कंपनी का ये पहला कंवर्टेबल लैपटॉप है, जिसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें 1 TB हार्डड्राइव और 256 Gb एसएसडी + 1 TB हार्डड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, इसके intel core i7 में 256 Gb एसएसडी + 1 TB हार्डड्राइव का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 94,990 रुपये है। दोनों ही मॉडल Windows 10 पर काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें मौजूद ग्राफिक कार्ड इसे एक शानदार गेमिंग डिवाइस बनाता है। 

Created On :   12 Oct 2017 1:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story