- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- # GST एप की मदद से जानें नए टैक्स...
# GST एप की मदद से जानें नए टैक्स रेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जीएसटी लागू होन के बाद से ही लोग को इस बात का कन्फ्यूजन है कि दामों में कितना फर्क पड़ा है। लकिन अब आपको परेशान या कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपका कंफ्यूजन दूर करने में मदद करेगी जीएसटी रेट फाइंडक एप । इस एप की मदद से आप घर बैठे ही जान सकेंगे कि जीएसटी लगने के बाद किसी सामान का कितना रेट हो गया है। इस एप के जरिए सरकार जीएसटी को लेकर अवेयरनेस फैलाने की कोशिश कर रही है।
क्या काम करेगी ये एप?
- यदि आप जानना चाहते हैं कि जीएसटी के बाद किसी सामान का मूल्य कितना है, तो इस एप की मदद से आप जान सकते हैं। ये एप एंड्रायड और आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस एप की सबसे खास बात ये है कि ऑफलाइन भी वर्क करेगी। इस एप को सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) ने बनाया है और इसे आज लांच भी कर दिया गया है।
- इस एप की मदद से टैक्सपेयर्स को ये जानने में आसानी होगी कि जीएसटी लगाने के बाद किस सामान का रेट कंज्यूमर्स के लिए क्या रखा जाए। इसके अलावा टैक्यपेयर्स किसी सामान पर लगने वाले CGST,SGST,IGST और सेस की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
Created On :   8 July 2017 11:50 AM IST