दो रियर कैमरे और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आया Lenovo K320t

Lenovo K320t Launched With 5.7-inch HD Display, Dual Cameras.
दो रियर कैमरे और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आया Lenovo K320t
दो रियर कैमरे और फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आया Lenovo K320t

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo K320t स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया था। अब कंपनी ने चीन में आधिकारिक तौर पर लेनोवो के320टी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Lenovo K320t की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,900 रुपये) है। और स्मार्टफोन अभी चीन में ई कॉमर्स वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री चीन में 4 जनवरी से शुरू होगी। लेनोवो का यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। लेनोवो के इस स्मार्टफोन की खासियत है इसमें दिए गए दो रियर कैमरे और फुल-स्क्रीन डिस्प्ले।

लेनोवो के320टी में एक 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन है जबकि स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.4 प्रतिशत है। फोन में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी है। स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो, लेनोवो के320टी में एक डुअल कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.0 व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। वहीं आगे की तरफ फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का रियर प्लास्टिक का बना है।

लेनोवो का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन  155.2 x 73.5 x 8.5 मिलीमीटर और वज़न 153.8 ग्राम है। इसके अलावा लेनोवो के320टी में ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Nokia 6 (2018) लॉन्च, कीमत से लेकर खासियत, जानें सबकुछ यहां

Created On :   7 Jan 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story