लेनोवो K8 Note पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Lenovo K8 Note gets a price cut of Rs 1000 in India
लेनोवो K8 Note पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
लेनोवो K8 Note पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  lenovo  ने हाल ही में भारत में अपनी K सीरीज में K8 Note स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया था। पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम दी गई है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम दिया गया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। वहीं, लेनोवो K8 Note ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के माध्यम से खरीदा जा सकता है। अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Image result for k8 note

अमेजन इंडिया पर लेनोवे K8 Note के दोनों वेरिएंट पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद 3जीबी वाला वेरिएंट 11,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, 4जीबी वाला वेरिएंट 12,999 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर ईएमआई भी उपलब्ध है। 3जीबी वेरिएंट पर 570 रुपए से ईएमआई की शुरूआत हो रही है। जबकि, 4जीबी वेरिएंट की ईएमआई 618 रुपए से शुरू हो रही है। लेनोवो K8 Note के दोनों वेरिएंट पर आइडिया 56 दिनों के लिए 343 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 64 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर दे रहा है। वहीं, किंडल ईबुक्स पर (300 रुपए तक) पर 80 प्रतिशत छूट भी मिलेगी। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 9,601 रुपए तक की छूट भी मिलेगी।

लेनोवो K8 Note के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेनोवो K8 Note में 2.5डी कर्व्ड के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio X23 डेकाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी और दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई हे। इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रियर फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4जी वोएलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है जिसमें रेपिड चार्जिंग तकनीक दी गई है। स्मार्टफोन में बैक पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं इसमें water repellent नैनो कोटिंग की गई है जो​ कि स्मार्टफोन को पानी की बौछारों से बचाती है।

Created On :   25 Nov 2017 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story