इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है Lenovo Z5

Lenovo Z5 phone may be launched in India by the end of this year
इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है Lenovo Z5
इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है Lenovo Z5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो इस साल के अंत तक भारत में अपने नए फोन Lenovo Z5  को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन को जून 2018 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आता है, जो एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित जेडयूआई 3.9 पर काम करता है। इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपए होगी। 

डिस्प्ले
लेनोवो के इस फोन में 6.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080 x 2246 पिक्सल का रेज्यूलेशन देता है। फोन में टाॅप पर 26.17 मिलीमीटर का नाॅच है और निचले हिस्से पर 7.69 मिलीमीटर का बेजल भी। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले को काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियर में एआई क्षमता वाला 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, जो कि एचडीआर प्लस, 4K सपोर्ट, एफ/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

स्टोरेज क्षमता
इस फोन में दो विकल्प 32 जीबी औैर 128 जीबी मिलेंगे। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रैम/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित जेडयूआई 3.9 पर काम करता है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
यह फोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई डायरेक्ट हाॅटस्पाॅट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप- सी सपोर्ट करता है। इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। 

 

Created On :   3 Sept 2018 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story