- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 03 अक्टूबर को लॉन्च होगा LG का ये...
03 अक्टूबर को लॉन्च होगा LG का ये पांच कैमरे वाला स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को न्यूयॉर्क में 3 अक्टूबर को LG Watch W7 के साथ पेश किया जाएगा। खबर है कि इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटप दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में भी डुअल कैमरा होगा। मतलब कि इस फोन में कुल 5 कैमरे होंगे। जो आपकी फोटोग्राफी औैर सेल्फी के अनुभव को बेहतर बनाएंगे। हालांकि स्मार्टफोन के बारे में यह जानकारी लीक रिपोर्ट के चलते पता चली है। कितना खास होगा LG V40 ThinQ आइए जानते हैं...
pOLED डिस्प्ले
इस फोन में 6.4 इंच की pOLED डिस्प्ले दी जाएगी। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलेगी।
vertically कैमरा
लीकस्टार @evleaks के अनुसार LG अपनी V सीरीज के इस स्मार्टफोन में पहली बार टेलीफोटो लेंस का उपयोग करने जा रही है। LG V40 ThinQ में vertically ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा, जो कि स्टैंडर्ड सेंसर के साथ वाइड एंगल लेंस से लैस होगा।
ट्रिपल कैमरा में टेलीफोटो लेंस का टॉपमोस्ट सेंसर 2x ऑप्टिकल जूम और portrait मोड दिया जाएगा। ट्रिपल कैमरा पहला 20 MP सेंसर, दूसरा 16 MP सेंसर और तीसरा 13 MP सेंसर शामिल है। बात करें सेल्फी की तो इस फोन के फ्रंट में 3D फेस रिकग्निशन के लिए ड्युल कैमरा दिया जाएगा।
नया प्लेटफार्म
इस फोन को नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie मिल सकता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 845 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।
8 जीबी रैम
यह फोन 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज क्षमता के साथ आएगा। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। हालांकि संभावना है कि इस फोन को 8 GB रैम में भी पेश किया जाएगा, इसमें 256 GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
वायरलैस चार्जर
LG V40 ThinQ में 3000 mAh की Li-ion बैटरी जी जाएगी। इसके साथ सुपर फास्ट चार्जिंग वायरलैस चार्जर दिया जाएगा।
सुरक्षा/ कलर
सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं बात करें कलर की तो इसमें Carmine Red, Moroccan Blue और Platinum Gray कलर आॅप्शन मिलेगा।
Created On :   1 Oct 2018 1:52 PM IST