13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q6+, जानें और क्या है खास? 

LG  Q6 plus with 13 megapixel camera launched in India
13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q6+, जानें और क्या है खास? 
13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q6+, जानें और क्या है खास? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन LG Q6+ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है इस स्मार्टफोन में किफायती दाम में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने ही LG Q6 को लॉन्च किया था। LG Q6 के मुकाबले Q6+ कई मायनों में बेहतर है, लेकिन उसकी कीमत भी Q6 से ज्यादा है। Q6 को कंपनी ने जहां 3Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा था, वहीं Q6+ में 4Gb रैम और 64Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की कीमत 17,990 रुपए है, जबकि Q6 14,990 रुपए में अवेलेबल है। 

LG Q6+ में क्या है खास? 

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है और ये स्मार्टफोन Octa-Core प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 4Gb की रैम है, जबकि 64Gb का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। 

इसके कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो चैटिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 पर रन करता है। 

इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी है। इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, NFC और 3.5mm का हेडफोन जैक है। 

Created On :   21 Sept 2017 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story