मिलिट्री स्तर की मजबूती के साथ लॉन्च हुई LG का X4+ लॉन्च,

LG X4+ Rugged Smartphone With Hi-Fi DAC Audio Launched: Price, Specifications, Features.
मिलिट्री स्तर की मजबूती के साथ लॉन्च हुई LG का X4+ लॉन्च,
मिलिट्री स्तर की मजबूती के साथ लॉन्च हुई LG का X4+ लॉन्च,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। LG X4+ रग्ड स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने घरेलू बाज़ार में 3,00,000 कोरियाई वॉन (करीब 17,800 रुपये) में पेश किया है। एलजी का नया रग्ड हैंडसेट दक्षिण कोरिया में बड़े कैरियर के जरिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस ब्लू और लैवेंडर वॉयलेट कलर में मिलेगा। एलजी एक्स4+ ने अमेरिका में मिलिट्री स्तर को 14 सर्टिफिकेट के साथ एमटीएल-एसीडी810जी पास कर लिया है। इस स्मार्टफोन को 6 कैटेगरी जैसे इम्पैक्ट, वाइब्रेशन, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर, थर्मल शॉक और ह्यूमिडिटी में सर्टिफिकेट दिया गया है।

 

 

Image result for LG X4+

 

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, एलजी एक्स4+ में 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (720 x 1280 पिक्सल) है। स्क्रीन की डेनसिटी 277 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0  नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। एलजी के इस फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, LG X4+ में कंपनी की मोबाइल पेमेंट सर्विस एलजी पे के लिए भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, यूएसबी टाइप-बी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 148.6 × 75.1 × 8.6 मिलीमीटर और वज़न 172.3 ग्राम है।

कैमरे की बात करें तो LG X4+ में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
 

Created On :   21 Jan 2018 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story