- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन लॉन्च,...
Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Mi 6X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन से चीन में पर्दा उठाया है। बता दें कि Mi 6X स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में स्टॉक एंड्रॉयड से लैस Mi A2 के नाम से आएगा। शाओमी मी 6एक्स के कैमरे AI इंटिग्रेशन के साथ आते हैं और इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कस्टम स्किन दिया गया है। इस हैंडसेट को भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है, क्योंकि Xiaomi Mi A1भारत में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
कीमत
Xiaomi Mi 6X के 3 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं जो रैम और स्टोरेज पर आधारित हैं। 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। वहीं, शाओमी मी 6एक्स के सबसे महंगे वेरिएंट को करीब 21,000 रुपये में बेचा जाएगा। यह पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। चीन में इस फोन की बिक्री 27 मई से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन और फीचर
नए Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। यह दिखने में बहुत हद तक Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि यूजर के पास 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज में से चुनने का विकल्प होगा।
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई इंटिग्रेशन के साथ आते हैं। Xiaomi Mi 6X/ Xiaomi Mi A2 का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है। यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स486 सेंसर है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फोटो व पोर्ट्रेट मोड में बेहतर कलर के लिए रियर और फ्रंट कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है।
शाओमी मी 6एक्स (मी ए2) की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। Mi 6X/ Mi A2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस बार 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन रेड, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
Created On :   26 April 2018 11:02 AM IST