Xiaomi Mi MIX 2S के स्पेसिफिकेशन लीक, 4400mAh बैटरी होने का खुलासा

Mi MIX 2S Specifications Leaked 4400mAh Battery, Wireless Charging.
Xiaomi Mi MIX 2S के स्पेसिफिकेशन लीक, 4400mAh बैटरी होने का खुलासा
Xiaomi Mi MIX 2S के स्पेसिफिकेशन लीक, 4400mAh बैटरी होने का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Mi MIX 2S स्मार्टफोन काफी लंबे वक्त से चर्चा में था लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि हैंडसेट 27 मार्च को लॉन्च होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अब इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है, जिसमें फोन बेजल रहित डिजाइन में दिख रहा है। ना ही इसमें कोई नॉच दिख रहा है और ना ही फ्रंट कैमरा के लिए कोई जगह। इस तस्वीर में दिख रहे स्पेसिफिकेशन, लीक हुई पिछली जानकारियों से काफी कुछ मिलते-जुलते हैं। वहीं, दूसरी तरफ खबर है कि शाओमी मी 7 में वही वायरलेस चार्जिंग लेकर आ रही है, जो आईफोन एक्स, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में दी जा चुकी है।

 

Image result for Mi MIX 2S


Mi MIX 2S स्पेसिफिकेशन

लीक हुआ स्क्रीनशॉट चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर देखा गया है। इसे देखने के बाद लग रहा है कि हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बैटरी 4,400 एमएएच की होगी और प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल हो सकता है। तस्वीर के हिसाब से इसमें 6.01 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा। रैम 8 जीबी होंगे। स्क्रीनशॉट इशारा करता है कि फोन में 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी होगा। बता दें कि ये जानकारियां पहले भी लीक हुई हैं।

 

Image result for Mi MIX 2S

 

स्क्रीनशॉट में दिख रहे किनारे घुमावदार हैं। इससे पहले लीक हुई तस्वीर में फोन के ऊपरी हिस्से में दायीं ओर सेल्फी कैमरा देखा गया था। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में फ्रंट कैमरा नीचे की ओर होगा और कंपनी लैंडस्केप मोड में सेल्फी लेने का सुझाव देगी। ऐप्पल ने नॉच का इस्तेमाल कर फ्रंट कैमरा प्रयोग करने का ट्रेंड शुरू किया था, जिसे अब बाकी कंपनियां भी लाने के मौके ढूंढ रही हैं। एमडब्ल्यूसी 2018 में वीवो ने अपने एपेक्स कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया है, जिसका कैमरा मूव करता है। इसमें भी बेहद पतले बेजल दिए गए हैं।


शाओमी के मी मिक्स 2एस में फ्रंट कैमरा कहां दिया जाएगा, यह फोन के लॉन्च होने पर ही पता चलेगा। फिलहाल जितनी भी जानकारियां हैं, वे सभी अफवाहों पर आधारित हैं। मी मिक्स 2एस के साथ शाओमी मी 7 के फीचर को लेकर भी अफवाहें तेज़ हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के अलावा वायरलेस चार्जिंग दिए जाने की भी बात कही जा रही है। चीन के चोंगदियानतू की रिपोर्ट कहती है कि फोन में इस सपोर्ट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

शाओमी ने सितंबर में वायरलेस पावर कंजम्प्शन जॉइन किया था, जिसके तहत वह अपने फोन में वायरलेस चार्जिंग तकनीक देगी। यह तकनीक अब मी 7 में देखने को मिल सकती है, जिससे आईफोन एक्स और समान फीचर वाले अन्य फोन से मुकाबला किया जा सके।

मी 7 के लिए कहा जा रहा है कि फोन में 6 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा। इसमें 6 जीबी या 8 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। साथ ही फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे होंगे। वीबो की मानें तो हैंडसेट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होकर आ सकता है। यह तकनीक हम वीवो के एक्स20 प्लस यूडी में देख चुके हैं।

Created On :   1 March 2018 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story