- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 1 दिसंबर को लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स...
1 दिसंबर को लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स का Bharat 5 स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने पिछले साल अपनी Bharat सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज के साथ कंपनी का उद्देशय था कि भारतीय उपभोक्ता कम कीमत में 4G का मजा ले पाएं। कंपनी द्वारा Bharat 1, Bharat 2, Bharat 3 और Bharat 4 को लॉन्च करने के बाद इस सीरीज के नए फोन Bharat 5 के लॉन्च का मीडिया इनवाइट भेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 1 दिसंबर दिल्ली में होने वाले इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : WhatsApp में आया नया फीचर, चैट के साथ देख पाएंगे Youtube वीडियो
माइक्रोमैक्स Bharat 5 में डुअल रियर कैमरा होने की बात कही जा रही है। यही इस फोन की खासियत होगी। मीडिया इनवाइट में फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इनवाइट में भेजी गई तस्वीर में हम कैपेसिटिव नेविगेशन Key को बॉटम पर देख सकते हैं। वहीं, टॉप पर ईयरपीस और फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसके अलावा फोन के बैक में एलईडी के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
फिलहाल स्मार्टफोन की हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले स्मार्टफोन को 5,000 से 10,000 रुपए की कीमत के अंदर पेश किया जाएगा
ये भी पढ़ें : OnePlus 5T का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, लावा रेड कलर में मिल रहा शानदार फोन
अगर बात करें माइक्रोमैक्स Bharat 4 की तो इसमें 5-इंच एचजी डिसप्ले और मीडियाटेक MT6737 SoC के साथ 1GB रैम है। इसके अलावा फोन में रियर और फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में डुअल-सिमकार्ड स्लोट और 2,500mAh बैटरी है। इसके अलावा यह फोन एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपए है
ये भी पढ़ें : BSNL ने अपने 187 रुपए वाले प्लान में किया बदवाल, अब मिलेंगे ये फायदे
Created On :   30 Nov 2017 11:59 AM IST