- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio Phone को टक्कर देने आया...
Jio Phone को टक्कर देने आया Vodafone, पेश किया 999 रुपए वाला 4G फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायस जियो के सबसे सस्ते 4G फीचर फोन को टक्कर देने के लिए अब Vodafone भी मार्केट में उतर गई है। कंपनी ने अब jio phone को टक्कर देने के लिए सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है। हालांकि इसके लिए भी कई शर्तें हैं, जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। इस 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने Micromax के साथ मिलकर पार्टनरशिप में उतारा है और इस स्मार्टफोन का नाम Bharat-2 Ultra रखा गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही Micromax ने BSNL के साथ मिलकर Bharat-1 फीचर फोन लॉन्च किया है, लेकिन Bharat-2 Ultra स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर रन करेगा।
2,899 रुपए है ओरिजनल कीमत :
Vodafone+Micromax के Bharat-2 Ultra स्मार्टफोन 999 रुपए का है, लेकिन इसकी ओरिजनल कीमत 2,899 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन पर 1,900 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा, जिसके बाद इस फोन की कीमत 999 रुपए रह जाएगी। हालांकि कैशबैक पाने के लिए भी कंपनी ने कई शर्तें रखी है। कैशबैक पाने के लिए यूजर को हर महिने कम से कम 150 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद यूजर को कैशबैक मिलेगा। यूजर 150 रुपए का रिचार्ज 36 महिनों तक कराना होगा। पहले कंपनी 18 महिने बाद यूजर को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा और 36 महिने बाद 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक का अमाउंट m-paisa wallet में आएगा।
Bharat-2 Ultra के फीचर्स :
Micromax Bharat-2 Ultra के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4 इंच का डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 GHz Quad-Core Spreadtrum processor दिया गया है और इसमें 512MB की रैम है। इसमें 4GB का इंटरनल स्टोरेज है। वहीं इसमें कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 पर रन करता है और इसमें 1300mAh की बैटरी दी गई है। नवंबर में ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा।
Bharat 1 के फीचर्स :
इसकी खासियत की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसकी रैम 512MB की है। साथ ही इसमें 4GB का इंटरनल स्टोरेज भी है। इस फोन में QualComm Snapdragon Processor है। वहीं इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसके फ्रंट में VGA कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 100 टीवी चैनल लाइव देखे जा सकते हैं। इस फोन की बैटरी 2000mAh की है और इस फोन में BHIM-UPI Payment App प्री-लोडेड रहेगा। साथ ही ये फोन dual sim को भी सपोर्ट करता है और इसमें किसी भी नेटवर्क की सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Created On :   24 Oct 2017 3:02 PM IST