‘देसी’ फीचर्स से लैस है MIUI 9, स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 10 नए फीचर

MIUI 9 has special features for Indian Users You neet to know
‘देसी’ फीचर्स से लैस है MIUI 9, स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 10 नए फीचर
‘देसी’ फीचर्स से लैस है MIUI 9, स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 10 नए फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने अपनी एंड्रॉयड पर बेस्ड यूजर इंटरफेस स्किन के लेटेस्ट वर्जन MIUI 9 को दुनियाभर में रोलआउट करने का ऐलान कर दिया है। जुलाई में पहली बार पेश किए गए इस यूजर इंटरफेस को भारत में पहली बार कम्पनी के स्मार्टफोन लाइनअप पर लाया जा रहा है। इसमें खास भारत के लिए भी कई कस्टमाइज्ड चीजें डाली गई हैं। आइए देखते हैं कौन-से नए फीचर लेकर आ रहा है MIUI 9..

 

 
खास भारत के लिए थीम

 

शाओमी MIUI 9 में कई सारे थीम्स हैं जिनमें से कुछ खास भारत के लिए बनाए गए हैं। MIUI 9 के साथ शाओमी यूजरों को 8 हिंदू कैलेंडर कार्ड्स मिलेंगे जिनमें पंचांग कैलेंडर, राशिफल, क्रिकेट शिड्यूल, फुटबॉल शिड्यूल, क्रिकेट न्यूज, न्यूज, हेल्थ और फिटनेस और "ऑन दिस डे" कार्ड्स शामिल होंगे।

 

Image result for MIUI 9

 

कैलेंडर में भारतीय त्यौहारों के कार्डस

 

शाओमी भारतीय त्यौहारों के फेस्टिवल कार्ड्स MIUI 9 के कैलेंडर ऐप्स पर लेकर आई है। यह ऐप 25 फेस्टिवल कार्ड्स को सपॉर्ट करेगी, मसलन गणतंत्र दिवस, रक्षाबंधन, दिवाली, स्वतंत्रता दिवस वगैरह।

 
मैसेजिंग एप में IRCTC कार्ड


भारत में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री आसानी से अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकें, इसके लिए शाओमी IRCTC कार्ड लेकर आई है। नए यूजर इंटरफेस में रेलवे बुकिंग के टेक्स्ट मेसेज कार्ड के रूप में दिखेंगे जिसपर ऐक्शन बटन भी होंगे जिन्हें टैप कर और जानकारी भी मिल सकेगी।

 

Image result for MIUI 9


एप वॉल्ट फीचर में शामिल कर सकते हैं OLA और PAYTM

 

भारतीयों के लिए शाओमी MIUI9 में नया फीचर ऐप वॉल्ट लेकर आई है। इसमें यूजर होम स्क्रीन से लेफ्ट स्वाइप कर ओला और पेटीएम जैसे महत्वपूर्ण ऐप्स ऐक्सेस कर सकेंगे। इस लेआउट की वजह से कैब बुक करना और पेटीएम कोड्स स्कैन पर पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

 
इस्तेमाल हो रहे एप को मिलेगी सिस्टम प्रायॉरिटी

 

यह MIUI 9 की प्रमुख खासियत है। "डायनैमिक रिसोर्स ऐलोकेशन" नाम के इस फीचर की वजह से स्मार्टफोन के सिस्टम रिसोर्स उस ऐप को प्राथमिकता देंगे जो फिलहाल इस्तेमाल हो रही है। शाओमी का दावा है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस और ऐप की स्टेबिलिटी बेहतर होगी।

 
गूगल असिस्टेंट का राइवल स्मार्ट असिस्टेंट लाई शाओमी

 

MIUI 9 के स्मार्ट असिस्टेंट की तुलना गूगल असिस्टेंट से की जा रही है। यह फोटो या टेक्स्ट ढूंढने लिंक खोलने जैसे काम करने में सक्षम है।

 
फोटो और स्क्रीनशॉट में डेप्थ सर्च

 

शाओमी स्मार्टफोन्स पर डेप्थ सर्च फीचर 100 से ज्यादा तस्वीरों को लोकेशन और छुट्टियों के आधार पर संयोजित कर सकता है। यूजर फोन में स्क्रीनशॉट भी सर्च कर सकेंगे।
 

स्मार्ट एप लॉन्चर

 

MIUI 9 का एक और खास फीचर है स्मार्ट ऐप लॉन्चर। स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट के आधार पर यह ऐप लॉन्च कर सकता है। मसलन, अगर यूजर स्क्रीन पर कहीं जाने का प्लान बना रहा हो, तो यह खुद उसे मैप्स ऐप खोलकर दे देगा।

 
इंटेलिजेंट वर्ड सेगमेंटेशन

 

कम्पनी का दावा है कि MIUI 9 हर शब्द का विश्लेषण कर "इंटेलिजेंट वर्ड सेगमेंटेशन" तकनीक का इस्तेमाल करता है और यूजर को उससे संबंधित टेक्स्ट या फ्रेज ढूंढकर देता है।

 
पहले से और जल्दी लॉन्च होंगे एप

 

MIUI 9 सिस्टम लेवल ऐप्लिकेशन्स का इस्तेमाल कर ऐप्स के खुलने में लगने वाला टाइम कम करती है। कम्पनी ने एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें सैमसंग गैलक्सी S8 और वावे P10 की तुलना में यह फीचर दिखाया गया है। शाओमी का कहना है कि इससे नेटिव और थर्ड पार्टी ऐप्स जल्दी खुल सकेंगे।

Created On :   4 Nov 2017 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story