3 जीबी रैम के साथ ये मोबाइल मिल रहे हैं 10 हजार से कम कीमत में

mobile phones with 4 GB RAM are availabe at less than Rs 10,000
3 जीबी रैम के साथ ये मोबाइल मिल रहे हैं 10 हजार से कम कीमत में
3 जीबी रैम के साथ ये मोबाइल मिल रहे हैं 10 हजार से कम कीमत में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल अब हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। आज हर जेब में सिर्फ फोन नहीं स्मार्टफोन है और इनमें समय के साथ कई बदलाव हुए हैं। आज बेहतर कनेक्टिविटी के साथ फोन की स्पीड सहित अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जाता है। अच्छी परफोर्मेंस के लिए काफी हद तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (रैम) पर निर्भर करती है। हम आपको पांच ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 3 जीबी रैम से लैस हैं और इनकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है।

1. रेडमी 5
इस फोन में 2.5 डी कवर्ड ग्लास के साथ 5.7 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। अच्छे परफोर्मेंस के साथ ये फोन लंबे समय तक बैटरी बेकअप देता है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो फोन में 5 एमपी फ्रंट कैमरा एलईडी सेल्फी लाइट के साथ दिया गया है वहीं रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनट मेमोरी वाले इस फोन की कीमत 9 हजार 999 रुपए है। फिलहाल इसे ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट और अमेजन से 8 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

2. ऑनर 7C
 डुअल रियर कैमरा इस फोन को खास बनाता है। इसमें उम्दा फोटा क्वालिटी के लिए 13एमपी + 2 एमपी के रियर कैमरा दिया है साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा सॉफ्ट एलईडी फ्लैश के साथ है। इस फोन में 5.7 इंच की एचडी़ डिस्प्ले है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से 8 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

3. रेडमी Y 1
इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया है। बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए फोन में सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस इस मोबाइल में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंड्रॉयड नूगा पर बेस्ड ये मोबाइल फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती कीमत 9 हजार 999 रुपए है। इसे ऑनलाइन स्टोर से ऑफर के तहत 8 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

4. लेनोवो के8 प्लस
लेनोवो के8 प्लस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में दमदार 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्पफी के लिए एलईडी लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन की कीमत 9 हजार 999 रुपए है जिसे ऑनलाइन स्टोर अमेजन से 8 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

रेडमी Y 2
इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी रैम के साथ इस फोन में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। फोन में एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं रियर डुअल कैमरा 12+5 मेगापिक्सल का है जो बेहतर क्वालिटी पिक्चर देता है। फोन में 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन की कीमत 9 हजार 999 रुपए है। 

Created On :   29 Aug 2018 10:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story