Moto G6 की तस्वीरें लीक, स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक

Moto G6 Images, Specifications Spotted on TENAA Certification Site
Moto G6 की तस्वीरें लीक, स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक
Moto G6 की तस्वीरें लीक, स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 के तीन महीने बीतने को हैं, लेकिन मोटोरोला ने कोई भी स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया है। लेकिन इंटरनेट पर लीक हो रही जानकारियों से तो यही लगता है कि हम कंपनी के बजट स्मार्टफोन से बहुत दूर नहीं हैं। दावा किया जा चुका है कि जल्द ही Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play को लॉन्च किया जाएगा। इस बीच मोटो जी6 स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से हमें फोन के डिजाइन को लेकर जानकारी मिली है और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला है।

 

Moto G6 Images, Specifications Spotted on TENAA Certification Site



टीना लिस्टिंग के मुताबिक, 02-B478-180922 लाइसेंस नंबर वाले मोटोरोला ब्रांड के हैंडसेट को 22 मार्च को पोस्ट किया गया था। लिस्ट किए गए फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले है और एंड्रॉयड पर चलता है। बैटरी 3000 एमएएच की है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि मोटो जी6 डुअल सिम स्मार्टफोन होगा और इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी एलटीई और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे। डाइमेंशन 154.5x72.2x8.3 मिलीमीटर होने का दावा है।

ग्राफिक्स वाली तस्वीरों के आधार पर यही कहा जा सकता है कि डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए गए Moto X4 से काफी मेल खाता है। इसमें मेटल फ्रेम के साथ पिछले हिस्से पर उभार वाला कैमरा होगा। बता दें कि पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला है।

पिछले महीने मोटो जी6 को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इससे सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। पता चला था कि Moto G6 में 5.7 इंच फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल कैमरा रियर कैमरे हैं। फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Created On :   28 March 2018 12:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story