5,000 mAh की बैटरी के साथ अगले साल लॉन्च होगा Moto G7 Power 

Moto G7 Power will be launch on next year with 5,000 mAh battery
5,000 mAh की बैटरी के साथ अगले साल लॉन्च होगा Moto G7 Power 
5,000 mAh की बैटरी के साथ अगले साल लॉन्च होगा Moto G7 Power 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola कंपनी नया स्मार्टफोन Moto G7 Power को नए साल में लॉन्च कर सकती है। G7-सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के आने की उम्मीद है। दरअसल हाल ही में इस फोन की स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं। जिसमें सामने आया है कि इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। 

Motorola के इस स्मार्टफोन को अमेरिका में FCC सर्टिफिकेशन पास करने के बाद ऑनलाइन देखा गया है। हालांकि फोन के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि कंपनी ने नहीं अब तक नहीं की है। यह स्मार्टफोन फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 (MWC 2019) में पेश किया जाएगा। 

लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.22 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी जो कि नॉच के साथ होगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द-बाॉक्स पर काम करेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 603 SoC प्रोसेसर दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटप दिया जाएगा। इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Moto G7 और Moto G7 Plus
बता दें कि इससे पहले Moto G7 और Moto G7 Plus को लेकर लीक जानकारी सामने आ चुकी है। MOto G7 व G7 Plus की बात करें तो इसमें 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें मोटो बैटविंग लोगो में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके बैक पर फिंगरप्रिंट के लिए जगह दिखाई नहीं देती। 

वहीं फोटोग्राफी के लिए Moto G में डुअल कैमरा सेटप दिया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर शामिल होगा। रियर कैमरा ड्यूल लेंस और LED फ्लैश से लैस होगा।

इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम दी जा सकती है और इंटरनल मेमोरी 128 GB होने की संभावना है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। फोन में नया प्लेटफार्म ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है।

 
 

Created On :   1 Dec 2018 4:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story