मिंड रेंज में सबसे धांसू स्मार्टफोन है Moto X4

moto x4 great smartphone in the medium range.
मिंड रेंज में सबसे धांसू स्मार्टफोन है Moto X4
मिंड रेंज में सबसे धांसू स्मार्टफोन है Moto X4

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने मिड रेंज में ‘मोटो एक्स4’ डिवाइस लांच किया है। ‘मोटो एक्स4’ के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये हैं और इसका मुकाबला इसी कीमत के स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस और ओप्पो एफ3 प्लस से है। इस फोन का डिजायन मोटो जी5 प्लस से मिलता जुलता है। इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हैं और इसकी बॉडी मेटल से बनी है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे हैं नेविगेशन की का काम भी करता है

 

Image result for moto x4

इसका प्राइमरी कैमरा ड्यूअल कैमरा है (12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल) जो ड्यूअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ है। यह दिन की रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें खींचता है, जबकि रात में प्रोफेशनल मोड फीचर के साथ ही वांछित तस्वीरें प्राप्त हुई। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया काम करता है। इसमें सेल्फी पैनोरमा फीचर दिया गया है, जिससे ग्रुप फोटो खींचा जा सकता है।

Image result for moto x4

 

ये भी पढ़ें : जल्दी कीजिए Moto के कई सारे स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट

‘मोटो एक्स4’ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह जल प्रतिरोधी डिवाइस है जिसे आईपी 68 रेटिंग मिली है। इस्तेमाल के दौरान इस फोन में गर्म होने या धीमा पड़ने जैसी कोई समस्या नहीं है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो भारी इस्तेमाल के बावजूद एक दिन से ज्यादा चलता है। इसके साथ फास्ट चार्जिग तकनीक दी गई है, जो फोन के एक घंटे से कम समय में पूरा चार्ज कर देता है। हालांकि इस पर एसफाल्ट एक्सट्रीम जैसा हार्ड कोर गेम स्मूथ अनुभव नहीं दे पाया। हालांकि मध्यम श्रेणी में यह एक बढ़िया स्मार्टफोन है।

ये भी पढ़ें : 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Gionee S10 Lite

 

Created On :   25 Dec 2017 12:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story