- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google 'Tez' App के बारे में ये...
Google 'Tez' App के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल नोटबंदी के बाद से इंडिया में भी कैशलेस इकोनॉमी पैर पसारने लगी है और अब पहले के मुकाबले डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसके पीछे कई UPI बेस्ड एप्स भी हैं, जो यूजर्स को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देती हैं। इसीलिए Google ने भी अपने पेमेंट एप Tez को लॉन्च किया है। सोमवार को फाइनेंस मिनिस्टर अरूण जेटली ने Google "Tez" App को इंडिया में लॉन्च किया। मार्केट में पहले से ही कई पेमेंट एप्स अवेलेबल हैं, लेकिन Google की इस एप में कई ऐसी खासियत है, जो इसे बाकी एप्स से अलग बनाती हैं। इसलिए आज हम आपको Tez App से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही जानते होंगे आप।
- Google ने इस एप को Android और iOS यूजर के लिए लॉन्च किया है। इस एप की खास बात ये है कि कई इंडियन लैंग्वेजेस को सपोर्ट करती है। इसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलगु है।
- इस एप में रजिस्टर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर देना होगा। मगर ध्यान रखें कि इस एप को आप जिस नंबर से रजिस्टर कर रहे हैं, वो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर रजिस्टर करते ही बैंक की तरफ से आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसके बाद ही आप इस एप का यूज कर पाएंगे। इसके बाद आपकी एक UPI ID क्रिएट होगी, जो आपके Google Account से लिंक रहेगी। हालांकि ये एप Paytm की तरह डिजिटल वॉलेट की सुविधा नहीं देगी, क्योंकि ये सीधे आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट रहेगी।
- इस एप में "कैश मोड" नाम का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से बिना बैंक अकाउंट डिटेल्स और फोन नंबर शेयर किए ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इस फीचर के जरिए एक "Tez User" दूसरे "Tez User" को डायरेक्ट पैसे भेज सकता है।
- ये एप सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगी, इसलिए इसके लिए आपको अलग से कोई अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही इस एप में QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट की जा सकेगी। इसके अलावा इस एप से मूवी टिकट और इलेक्ट्रिसिटी बिल भी पे किया जा सकेगा।
कमा सकते हैं 1 लाख रुपए तक
Google इस एप को डाउनलोड और यूज करने पर हर यूजर को 51 रुपए दे रहा है। इसके साथ ही अगर आप अपने 20 दोस्तों को इस एप का इस्तेमाल करने और उन्हें जोड़ते हैं तो इसके लिए आपको 1000 रुपए दिए जाएंगे। ये पैसे सीधे आपके अकाउंट में आएंगे। इसके अलावा 50 रुपए से ऊपर के हर ट्रांजेक्शन पर Google की तरफ से स्क्रेच कार्ड मिलेगा, जिससे भी आप 1000 रुपए तक कमा सकते हैं। ये स्क्रेच कार्ड एक यूजर को एक हफ्ते में केवल 10 बार ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही "रेड स्क्रेच कार्ड" भी होगा, जो सिर्फ रविवार के दिन ही मिलेगा। इस स्क्रेच कार्ड के जरिए यूजर्स 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
Created On :   20 Sept 2017 11:12 AM IST