LG की G6 पर नई स्कीम, 10 हजार कम और ये स्मार्ट फीचर्स

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

नई दिल्ली। हर दिन कंपनियां एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस मोबाइल फोन बढ़िया कीमतों पर उपलब्ध करा रही हैं। LG ने अपने G6 को 10 हजार रुपए तक कम कीमत पर बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में 51990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब LG G6 हैंडसेट 41990 रुपए में मिल रहा है।

 

ड्यूल बैक कैमरा
LG G6 में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के 2 कैमरे पीछे की तरफ हैं जो 4K विडियो शूट कर सकता है। वहीं, इसके फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा। इसमें 3300 mAh की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी है।

 

यहां से खरीदें
LG ने अपने इस स्मार्टफोन को सिर्फ अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया है। इस पर यह फोन लेने पर HDFC और SBI कार्ड होल्डर्स को 10 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसको आइस प्लैटिनम, ऐट्रो ब्लैक और मिस्टिक वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है।

 

LG G6 के फीचर्स
यह मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करता है। इसमें 5.7 इंच की डिस्पले स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी है।

 

Created On :   19 May 2017 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story