NOKIA के भरोसे के साथ, कम कीमत में सबसे बेहतर स्मार्टफोन फोन

Nokia 2 launched in India, will be available from mid-November
NOKIA के भरोसे के साथ, कम कीमत में सबसे बेहतर स्मार्टफोन फोन
NOKIA के भरोसे के साथ, कम कीमत में सबसे बेहतर स्मार्टफोन फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिनलैंड की अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया (Nokia) ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट का नया फोन Nokia 2 लॉन्च किया है । इसे कंपनी का अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है । इस फोन की खासियत है कि इसमें 4100 mAh की बैट्री है । कंपनी का दावा है कि भरपूर इस्तेमाल के बाद भी इस स्मार्टफोन की बैटरी 2 दिन तक चलेगी । डुअल सिम सपोर्ट करने वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दमदार बैटरी के अलावा इसमें 720x1280 पिक्सल की 5 इंच की एलटीपीएस एचडी (LTPS HD) डिस्प्ले दी गई है । नोकिया ब्रांड के फोन फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल बनाती है । नई दिल्ली में आयोजित लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने बताया कि Nokia 2 दुनियाभर के बाजार में 99 EUR (करीब 7,500 रुपए) में मिलेगा ।

Image result for Nokia 2

दिखने में कैसा होगा NOKIA 2

डयुल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 में 5 इंच LTPS HD डिस्प्ले है । बाजार में यह तीन कलर ऑप्शन कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में मिलेगा । इंडियन मार्केट में यह नोकिया का पांचवां एंड्रायड स्मार्टफोन है । इससे पहले कंपनी नोकिया 6, नोकिया 3 और नोकिया 5 को भी पेश कर चुकी है ।

Image result for Nokia 2

प्रोसेसर

प्रोसेसर की बात करें तो नोकिया के नए फोन में 1.3 गीगा हर्टज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है । फोन में 1GB रैम के साथ ही 8GB की इंटरनल मेमोरी है । जरूरत के हिसाब से इसकी मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है ।

 

ऑपरेटिंग सिस्टम

143.5 x 71.3 x 9.30 मिलीमीटर के डाइमेंशन वाले नोकिया का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा । इसमें जल्द ही ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा। 

Image result for Nokia 2

 

कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है । इस फोन को एक और फीचर खास बनाता है, इसमें गूगल असिस्टेंट दिया गया है । यह पहला मौका है जब इस कीमत के किसी स्मार्टफोन में यह फीचर दिया गया है । बाजार में नोकिया का नया फोन Xiaomi Redmi 4A और Moto C को टक्कर दे सकता है ।

Created On :   1 Nov 2017 9:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story