इंडिया में Nokia 6 को ओरियो बीटा अपडेट मिलना शुरू

Nokia 6 Android Oreo Beta Labs Update Now in India, Stable Build on Track.
इंडिया में Nokia 6 को ओरियो बीटा अपडेट मिलना शुरू
इंडिया में Nokia 6 को ओरियो बीटा अपडेट मिलना शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर, 2017 में एचएमडी ग्लोबल ने अपने नोकिया 6 स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड ओरियो बीटा अपडेट जारी किया था। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बीटा अपडेट को Nokia 6 स्मार्टफोन के लिए बीटा लैब द्वारा जारी किया था। अब, एचएमडी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि भारत में भी नोकिया 6 के लिए बीटा लैब ने ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही नोकिया 6 का अपग्रेड वेरिएंट नोकिया 6 (2018) चीन में लॉन्च किया है।

 

Image result for nokia 6 2018



जूहो सरविकास ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ""हम आज से भारत में #Nokia 6 के लिए ओरियो बीटा लैब रोलआउट कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि आप में से कई लोग इन अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं। याद रखें कि बीटा लैब्स एक टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है और कॉमर्शियल रिलीज़ पर अभी काम चल रहा है। कृपया डाउनलोड करें और हमें अपना फीडबैक भेजें।"" उम्मीद है कि नोकिया जल्द ही नोकिया 6 के लिए फाइनल बिल्ड जारी करेगी

एंड्रॉयड ओरियो, तकनीकी तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम का 8.0 वर्ज़न है। एंड्रॉयड ओरियो के साथ कई सारे फ़ीचर जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड (इसके जरिए यूज़र किसी वीडियो को किसी दूसरे ऐप के ऊपर एक छोटी विंडो में रीसाइज़ और मूव कर पाएंगे)। कल्पना करें कि आप अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट करने के दौरान भी वीडियो देख सकेंगे। इसके अलावा गूगल किसी भी तरह की नोटिफिकेशन के लिए कस्टमाइज़ चैनल बनाने की भी कोशिश में है, इस फ़ीचर को "नोटिफिकेशन चैनल" कहा जाएगा। इसके अलावा, ऐप में नोटिफिकेशन बैज भी आ रहे हैं। इससे यूज़र ऐप में आने वाली सभी नोटिफिकेशन को होम स्क्रीन पर ऐप आइकन से ही देख पाएंगे। बहरहाल, एक और नया फ़ीचर "snoozing" के जरिए यूज़र बाद में किसी उचित समय पर नोटिफिकेशन देख पाएंगे।

Image result for nokia 6 2018



नोकिया 6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। नोकिया 6 एक डुअल सिम फोन है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Created On :   8 Jan 2018 1:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story