नोकिया अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट करने के लिए करेगी इस चाइनीज कंपनी से डील

nokia and xiaomi sign agreement for surge s1 chip
नोकिया अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट करने के लिए करेगी इस चाइनीज कंपनी से डील
नोकिया अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट करने के लिए करेगी इस चाइनीज कंपनी से डील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कभी फोन की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले नोकिया अब अपने स्मार्टफोन्स में टेक्नोलॉजी बढ़ाने के लिए चाइनीज कंपनी Xiaomi से डील करने जा रहा है। इस डील के हो जाने के बाद नोकिया अपने स्मार्टफोन्स में Xiaomi की Surge S1 चिप का इस्तेमाल करने लगेगा। 

आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी को लेकर काफी लंबे समय से बात चल रही थी, क्योंकि Xiaomi भी इंटरनेशनल मार्केट में पैर पसारने के लिए नोकिया की कुछ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहती थी। हालांकि अभी तक इस डील पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। Surge S1 चिप का इस्तेमाल Xiaomi अपने स्मार्टफोन Mi 5c में करता है।
 
क्या है Surge S1 चिप?
Surge S1 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 4X कोर्टेक्स A53 कोर्स के साथ आया है। इसके अलावा इसकी क्लॉक स्पीड की बात करें तो यह 2.2GHz और 1.4GHz के साथ पेश किया गया है। इस चिपसेट के बैटरी लाइफ को लेकर काफी काम करके ही इसे पेश किया गया। इसके अलावा इसके साथ ARM का Mali-T860 GPU काम कर सकता है। परफॉरमेंस बेंचमार्क के रिजल्ट को देखें तो Surge S1 की परफॉरमेंस क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 625 से बेहतर है।

Created On :   5 July 2017 2:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story