- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- अब वाट्सएप के जरिए 'ऐप' भी कर सकते...
अब वाट्सएप के जरिए 'ऐप' भी कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें कैसे?

डिजिटल डेस्क,भोपाल। इंस्टेंट मैसेजिंग एप 'वाट्सएप' अब अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार तोहफा लेकर आया है। वाट्सएप के नए अपडेट में आप अब किसी भी प्रकार की फाइल को सेंड कर सकते हैं। यानी कि अब आप चाहें तो एप्स को भी वाट्सएप की मदद से अपने फ्रेंड्स को भेज सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सएप के नए अपडेट में अब किसी भी प्रकार की फाइल को आसानी से शेयर किया जा सकेगा। इसके बाद अब आप एप भी वाट्सएप से शेयर कर सकते हैं, क्योंकि एपीके (APK) फाइल भेजना भी आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि शुरुआत में वाट्सएप से किसी भी तरह की फाइल शेयर करने का ऑप्शन नहीं था। लेकिन बाद में वाट्सएप ने अपडेट करते हुए पीडीएफ फाइल शेयर करने का ऑप्शन दिया। इसके बाद सीएवी, डॉक, पीपीटी जैसी फाइल्स भेजने का ऑप्शन दिया गया। लेकिन अपने इस नए अपडेट में वाट्सएप ने सभी तरह की फाइल्स भेजने का ऑप्शन दिया है।
हालांकि, एंड्रायड यूजर्स 100 एमबी तक की फाइल भेज सकते हैं, जबकि आईओएस यूजर के लिए ये लिमिट 128 एमबी तक है। वहीं, वाट्सएप वेब से सिर्फ 64 एमबी तक की फाइल शेयर की जा सकती है।
Created On :   14 July 2017 2:03 PM IST