वाट्सएप को टक्कर देगा अमेज़न का 'Anytime' ऐप

Now mazon anytime app will Collision to whats app by its new features
वाट्सएप को टक्कर देगा अमेज़न का 'Anytime' ऐप
वाट्सएप को टक्कर देगा अमेज़न का 'Anytime' ऐप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट के जमाने में आजकल यूजर्स कई तरह के सोशल ऐप्स का यूज़ करते हैं। अब इन्हीं ऐप नाम बढ़ने जा रहा है Anytime ऐप का। ये ऐप ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न लाने जा रही है। माना जा रहा है कि अमेज़न अपनी Anytime ऐप से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। Anytime ऐप वाट्सऐप की तरह ही रहेगी, लेकिन इसमें कुछ खास तरह के फीचर्स भी हो सकते हैं। अमेज़न इस ऐप को एंड्रायड, आईओएस और डेस्कटॉप के लिए लॉन्च करेगी।

Anytime के फीचर्स

यूं तो इस ऐप में सभी फीचर्स बाकी ऐप्स की तरह ही रहेंगे, जैसे-वीडियो कॉल, ग्रुप चैट, इन्क्रिप्शन और स्टीकर समेत कई तरह के फीचर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेज़न की इस ऐप में एक खास फीचर रहेगा, जिसके तहत किसी से भी बात करते समय यूजर्स के फोन नंबर के बारे में पता नहीं चलेगा। मतलब यदि आप किसी को मैसेज करेंगे तो उसे आपका नंबर नहीं दिखाई देगा, जो आमतौर पर बाकी ऐप्स में नहीं है। इसके अलावा इस ऐप की मदद से फूड ऑर्डर और गेम भी खेल सकते हैं। इस कारण माना जा रहा है कि Anytime ऐप वाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Created On :   22 July 2017 4:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story