उमंग ऐप से ऐसे देखें PF अकाउंट का पेंशन पासबुक

Now pensioners can view passbook using Umang app 
उमंग ऐप से ऐसे देखें PF अकाउंट का पेंशन पासबुक
उमंग ऐप से ऐसे देखें PF अकाउंट का पेंशन पासबुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेंशनभोगी अब अपना पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये मोबाइल फोन पर देख सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( ईपीएफओ ) ने पेंशनभोगियों के लिए विशेष सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार पेंशनभोगी पेंशन पासबुक उमंग एप के जरिये देख सकेंगे।

संगठन ने यह कदम अगस्त तक पेपरलेस और सारी सेवाएं ऑनलाइन करने के लक्ष्य को देखते हुए उठाया है। श्रम मंत्रालय ने बताया कि, पेंशन भोगी  "व्यू पेंशन पासबुक" सुविधा का लाभ उमंग एप्प के जरिए ले सकेंगे।

बता दें कि उमंग एप्प पर अलग अलग सरकारी सेवाओं और सुविधाओं जैसे गैस बुकिंग, अनाज बीमा, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, EPF आदि का लाभ लिया जा सकता है। यह एप्प पिछले साल 23 नवम्बर को सरकार द्वारा लांच की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को सभी सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन करना था, ताकि जरुरत पड़ने पर कभी भी लोग एप्प की मदद से 24/7 सेवाओं का लाभ ले सकें। यह सरकार की डिजिटल इंडिया योजना का हिस्सा है।

ऐसे चेक करें
उमंग ऐप पर  ‘View Passbook’ पर क्‍लि‍क करना होगा. इसके साथ ही आपको पासबुक देखने के लि‍ए PPO नंबर और जन्‍मति‍थि याद होनी चाहि‍ए. सही जानकारी देने के बाद आपके EPFO रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे डालने के बाद आपकी पूरी डि‍टेल खुल जाएगी. यहां वित्तीय वर्षवार पूर्ण पास बुक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

Created On :   3 May 2018 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story