अब नया मोबाइल नंबर शुरु होने में लगेगा 6 दिन का समय, ये हैं कारण 

Now, the new mobile connection will take 6 days to start
अब नया मोबाइल नंबर शुरु होने में लगेगा 6 दिन का समय, ये हैं कारण 
अब नया मोबाइल नंबर शुरु होने में लगेगा 6 दिन का समय, ये हैं कारण 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल नंबर के लिए हाल ही में आधार से मिली मुक्ति के बाद आपको नए मोबाइल कनेक्शन के लिए करीब 5 से 6 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दरसल नई सिम के लिए टेलिकॉम कंपनियों को 24 से 36 घंटे के बीच फिजिकल वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद ग्राहकों के पते पर जाकर उनसे पेपर लेने के साथ सिग्नेचर भी कराने होंगे। इतना ही नहीं डॉक्युमेंट्स को वेरिफिकेशन सेंटर भेजने के बाद क्रॉस-वेरिफिकेशन कॉल होगी। इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद नया नंबर चालू हो सकेगा। बता दें कि आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद आधार देना पूरी तरह वैकल्पिक हो गया है। ऐसे में ग्राहक अन्‍य वैध पहचान पत्र या वोटर आईडी से नया नंबर ले सकते हैं।

इसलिए बढ़ेगा समय
एक जानकारी के मुताबिक आधार की मदद से कंपनियां महज 30 मिनट के भीतर कस्टमर का वेरिफिकेशन कर लेती थीं। ऐसे में ग्राहक को जल्दी नंबर मिल जाता था, लेकिन अब टेलिकॉम कंपनियों के पास कस्टमर के केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड लेने का अधिकार नहीं है। इसके चलते नए मोबाइल कनेक्शन के लिए अब आपका इंतजार 288 गुना बढ़ जाएगा। बता दें कि KYC के लिए कंपनियों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। 

आधार डेटा के लिए समय
दूसरी ओर आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेलिकॉम कंपनियों से कहा कि वे 15 दिनों के भीतर बताएं कि कैसे आधार का इस्तेमाल मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए नहीं किया जाएगा। 
UIDAI ने Bharti Airtel,Vodafone Idea और Reliance Jio जैसी कंपनियों से कहा है कि वे आधार ऑथेंटिकेशन सिस्टम को बंद करने और उससे बाहर निकलने का ऐक्शन प्लान पेश करें। संभावना जताई जा रही है कि कंपनियों के पास मौजूद आधार डेटा को समाप्त करने में अभी कुछ और सप्ताह का वक्त लगेगा। 

 

 

Created On :   2 Oct 2018 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story