अब चाय के कप से बदलेंगे चैनल, हाथ बन जाएगा TV Remote

Now You can change TV Channel by teacups your hands can be a TV Remote
अब चाय के कप से बदलेंगे चैनल, हाथ बन जाएगा TV Remote
अब चाय के कप से बदलेंगे चैनल, हाथ बन जाएगा TV Remote

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जरा सोचिए कि आप थके-हारे ऑफिस से या बाहर से अपने घर आए और आपका मूड किया कुछ नई फिल्म देखने का। अब आप मुंह-हाथ धोकर टीवी के पास गए और ऑन किया, लेकिन उसका रिमोट आपको न ही दिखाई दे रहा है और न ही कहीं मिल रहा है। ऐसी सिचुएशन में आपका परेशान होना और गुस्सा होना दोनों ही लाजमी है। लेकिन अब आपको टीवी के लिए रिमोट की जरुरत ही नहीं होगी, क्योंकि अब आप अपने हाथ या चाय-कॉफी के मग को ही अपना टीवी रिमोट बना सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा है न आपको, लेकिन आपको यकीन करना पड़ेगा। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी पर काम होना शुरू भी हो गया है और अगर ये सफल हुई तो ये जल्द ही हम सबके सामने होगी। 

क्या है ये नई टेक्नोलॉजी? 

दरअसल, यूके के साइंटिस्टों ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप की है, जिसके जरिए आप घरेलू इस्तेमाल की चीजों जैसे चाय-कॉफी के कप या फिर अपने हाथ को ही रिमोट कंट्रोल की तरह काम कर सकते हैं। यूके की लैंसेस्टर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए शरीर के मूवमेंट या फिर किसी भी चीज की मूवमेंट को कैप्चर करके रिमोट का काम किया जा सकता है। मैचपॉइंट नाम की इस टेक्नोलॉजी में एक वेबकैम के जरिए किसी भी चीज के मूवमेंट को कैप्चर कर रिमोट का काम लिया जा सकता है। 

कैसे करेगी काम? 

ये टेक्नोलॉजी यूजर के मूवमेंट को कैप्चर करके रिमोट का काम करेगी। इसके जरिए आप टीवी चैनल को बदल सकते हैं और साउंड भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को टारगेट मूवमेंट की दिशा को सिंक्रनाइज करना होता है। जैसे कि अगर आपको आवाज बढ़ानी है तो आप अपना सर या हाथ आगे-पीछे या ऊपर-नीचे करके बदल सकते हैं। 

Created On :   3 Oct 2017 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story