Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

Nubia Z30 Pro smartphone launch, learn features
Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां
Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia (नूबिया) ने नया हैंडसेट Z30 Pro (जेड30 प्रो) घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि इसमें स्लिम बेजल के साथ पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिजाइन काफी अलग और अट्रैक्टिव है। इसमें दी गई पावरफुल बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि महज 15 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

Nubia Z30 Pro को 4,999 CNY (करीब 56,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 5,399 (करीब 61,300 रुपए) और 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 5,999 (करीब 68,100 रुपए) है।

Samsung Galaxy A22 जल्द होगा लॉन्च, बन सकता है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Nubia Z30 Pro की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए SGS लो ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 64 मेगापिक्सल सेंसर और चौथा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। हालांकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिए गए कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। 

Whatsapp ला रहा नया फीचर, एंड्रॉयड से iPhone में चैट हिस्ट्री कर सकेंगे ट्रांसफर

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Nubia Z30 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Nubia UI 9.0 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर बैक​अप के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि महज 15 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।  

Created On :   22 May 2021 8:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story