Apple बेच रही 3 से 4 गुना मुनाफे में iPhone XS Max , रियल कीमत सिर्फ 32,195

OMG! iPhone XS Max sold in price of 3 time higher than real price
Apple बेच रही 3 से 4 गुना मुनाफे में iPhone XS Max , रियल कीमत सिर्फ 32,195
Apple बेच रही 3 से 4 गुना मुनाफे में iPhone XS Max , रियल कीमत सिर्फ 32,195

डिलिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के इस माह लॉन्च हुए तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से iPhone XS, iPhone XS Max की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है। इनमें iPhone XS की कीमत अलग— अलग वेरिएंट में 99,900 रुपए से शुरु होकर 1,34,900 रुपए तक है। वहीं iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपए से शुरु होकर 1,44,900 रुपए तक पहुंचती है। लेकिन iPhone के दीवानों को यह खबर चौकाने वाली है कि कंपनी इन स्मार्टफोन को रियल कीमत से 3 से 4 गुना ज्यादा कीमत पर बेच रही है। दरअसल इस सच का खुलासा प्रसिद्ध एनालिस्ट Ming Chi-Kuo ने अपनी रिपोर्ट में किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे 32,195 रुपए का iPhone XS Max 1,44,990 रुपए में बेचा जा रहा है। 

अब तक की सबसे मंहगी डिस्प्ले
बता दें कि नए iPhone में अब तक की सबसे मंहगी 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है। लेकिन टेकइनसाइट की रिपोर्ट में किए गए दावे में यह बात सामन आई है कि इस डिस्प्ले को Samsung कंपनी Apple को उपलब्ध कराती है। इसकी कीमत महज 80.50 डॉलर (करीब 5,853 रुपए) है। इस रिपोर्ट में आईफोन में उपयोग होने वाले अन्य पार्ट्स की कीमत को भी बताया गया है। 

मैटेरियल की रियल कीमत
- बायोनिक चिप इ12 की कीमत 72 डॉलर (करीब 5,235 रुपए)   
- फ्लैश स्टोरेज की कीमत 65 डॉलर (करीब 4,725 रुपए)
- सर्जिकल स्टील फ्रेम की कीमत 58 डॉलर (करीब 4,216 रुपए) 
- बिल ऑफ मैटेरियल (BOM) कीमत 443 डॉलर (करीब 32,195 रुपए)   

इसलिए मंहगा
रिपोर्ट में दर्शाई गई कुल कीमत में सिर्फ स्मार्टफोन के पार्ट्स की कीमतोंं को दर्शाया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने मार्केटिंग और प्रमोशन का खर्चा भी करती है। इसमें प्री एडवरटाइजिंग से लेकर ई कॉमर्स कंपनियों पर उपलब्धता आदि शामिल होते हैं। ऐसे में फोन की कीत रियल कीमत से काफी ज्यादा होती है। 

 
 

Created On :   29 Sep 2018 7:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story