- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- OnePlus 10 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है...
OnePlus 10 Pro हुआ लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा और 80 वॉट फास्ट चार्जिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वनप्लस का बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो आखिरकार लॉन्च हो गया है। यह फोन वनप्लस 9 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 80 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए हसलब्लेड का कैमरा
दिया गया है।
फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो OnePlus 10 Pro के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 4,699 (लगभग 54,490 रुपए) है। वहीं 12GB रैम+ 256GB की स्टोरेज की कीमत CNY 5,299 (लगभग 61,448 रुपए) है।
मोटोरोला के अगले फोल्डेबल डिवाइस में हो सकता है स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 प्रोसेसर
OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2के फ्लूइड एमोलेड एलटीपीओ 2.0 डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस की सुरक्षा दी गई है। इसमें एचडीआर10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, एलपीडीडीआर5 रैम दी गई है।
शक्तिशाली गैलेक्सी एस21 एफई 5जी नए भारतीय प्रशंसक बनाने के लिए तैयार
वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी है, जो 80 वॉट सुपरवूक वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50 वॉट एयरवूक वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Created On :   11 Jan 2022 6:48 PM IST