नये अवतार में आया OnePlus 5T, व्हाइट कलर के साथ सैंडस्टोन डिजाइन में वापसी

OnePlus 5T Sandstone White Variant Launched, Available Starting January 9.
नये अवतार में आया OnePlus 5T, व्हाइट कलर के साथ सैंडस्टोन डिजाइन में वापसी
नये अवतार में आया OnePlus 5T, व्हाइट कलर के साथ सैंडस्टोन डिजाइन में वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आय दिन रूमर्स के बाद आखिरकार वनप्लस 5टी को नए अवतार में पेश कर दिया गया। वनप्लस 5टी के नए सैंडस्टोन व्हाइट कलर वेरिएंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस खास वेरिएंट में वनप्लस ब्रांड की पहचान बन चुके "सैंडस्टोन" डिजाइन की वापसी हुई है। पहली नजर में यह वेरिएंट भी हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 5टी के लिमिटेड स्टार वार्स एडिशन जैसा लगता है। OnePlus ने स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी देने वाला एक वीडियो भी पोस्ट किया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह खास वेरिएंट भारत में कब तक आएगा।

जैसा कि bhaskarhindi.com ने आपको बताया, OnePlus 5T Sandstone White को वनप्लस स्टोर पर 559 डॉलर (करीब 35,400 रुपये) में लिस्ट किया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। लिस्टिंग के मुताबिक, नया सैंडस्टोन व्हाइट वेरिएंट 9 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, फोन की उपलब्धता संबंधित अपडेट के लिए "Subscribe" बटन दिया गया है। इसके बाद ईमेल के ज़रिए अपडेट मिलेगा।
OnePlus 5T सैंडस्टोन व्हाइट वेरिएंट टेक्सचर्ड बैकपैनल के साथ आता है जिसकी झलक हमें फोन के लिमिटेड एडिशन स्टार वार्स वेरिएंट में भी देखने को मिली थी। इस वेरिएंट में लाल रंग का अलर्ट स्लाइडर है।

गौर करने वाली बात है कि वनप्लस स्टोर पर आधिकारिक तौर पर लिस्ट किए जाने से पहले फोन के सैंडस्टोन वेरिएंट को JD.com पर लिस्ट किया गया था। इस रिटेल साइट की लिस्टिंग में इस वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 34,200 रुपये) बताई गई है। बता दें कि यही कीमत वनप्लस 5टी के मिडनाइट ब्लैक और लावा रेड वेरिएंट की भी है।

वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज है।

अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस बार OnePlus ने स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Created On :   7 Jan 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story