- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- भारत में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5T...
भारत में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5T का लिमिटेड एडिशन Star Wars

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus ने 16 नवंबर को OnePlus 5T फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस के लॉन्च होने के बाद अब कंपनी इसके स्पेशल एडिशन को पेश करने के लिए तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के लिए टीजर जारी कर दिया है। टीजर के अनुसार बेंगलुरू कॉमिक कॉन इवेंट के दौरान OnePlus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन को पेश किया जा सकता है।
OnePlus के अनुसार आने वाले हफ्ते में Star Wars लिमिटेड एडिशन फोन को लॉन्च किया जाएगा। Star Wars: लास्ट जेडी हॉलिवुड फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।माना जा रहा है कि कंपनी OnePlus 5T के स्पेशल एडिशन को इसी दिन लॉन्च करे। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टी नहीं की गई है। टीजर में ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया था। पहले वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 32,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी दी गई है, जो कि 37,999 रुपए में उपलब्ध है।
OnePlus 5T स्मार्टफोन में एक 6-इंच का (1080x 2160 पिक्सल) FHD+ डिसप्ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेशियो18:9 है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित है। इसके साथ ही यह फोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित OxygenOS पर चलेगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी डैश चार्ज के साथ 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
वनप्लस 5T स्मार्टफोन के कैमरा में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, तीन कैमरा में महज एक में ही बदला देखने को मिला है। फोन में एक 20-मेगापिक्सल का जूम और डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिया गया है, यह एक Sony IMX 376K सेंसर है। फोन में एक डुअल कैमरा सेंसर मौजूद है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस कैमरा की अपर्चर क्रमश: f/1.7 से f/2.4 तक जाती है। जो फोटो की जूमिंग और पोर्ट्रेट मोड में सुधार करती है, इसके माध्यम से आप शानदार Bokeh इफेक्ट वाली तस्वीरें ले सकते हैं।
Created On :   3 Dec 2017 11:15 AM IST