- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oneplus 3T और Oneplus 5 खरीदने का...
Oneplus 3T और Oneplus 5 खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप काफी दिनों से Oneplus के स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए बहुत सही समय है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oneplus अपने Oneplus 3T और Oneplus 5 पर डिस्काउंट देने जा रही है, लेकिन ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए ही दिया जाएगा। इस बीच अगर आप इन फोन को खरीदते हैं, तो आपके 1 हजार से लेकर 4 हजार रुपए तक बच सकते हैं। दरअसल, इंडियन मार्केट में 1000 दिन पूरे करने पर कंपनी इसको अपने कस्टमर्स के साथ भी सेलिब्रेट करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी "Oneplus 1000 days" सेल लेकर आई है। इस सेल में कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ और भी कई ऑफर्स दे रही हैं।
सिर्फ 3 दिन की रहेगी सेल
Oneplus 1000 days सेल सिर्फ 3 दिन के लिए ही रहेगी और इसी बीच कंपनी ये ऑफर दे रही है। Oneplus की ये सेल 5 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगी। इस सेल में Oneplus 3T स्मार्टफोन को 25,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी मार्केट वैल्यू 29,999 रुपए है। इसके साथ ही Oneplus 5 भी 1 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। Oneplus की एक्चुअल प्राइस 32,999 रुपए है। स्मार्टफोन के अलावा कंपनी और भी प्रोडक्ट पर ऑफर देने जा रही है।
ये ऑफर भी मिलेंगे इस सेल में
इसके साथ ही अगर आप Axis बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी लेकर आई है, जिसके तहत पुराने Oneplus 3T और Oneplus 5 के एक्सचेंज पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस फोन को आप EMI के जरिए भी ले सकते हैं और इसके लिए कंपनी zero cost EMI का ऑफर भी दे रही है। इस सेल में कंपनी अपने 100 लकी कस्टमर्स को cleartrip की तरफ से डॉमेस्टिक फ्लाइट टिकट वाउचर भी दे रही है।
Oneplus 5 के features:
Oneplus 5 में 5.5 इंच के AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 20+16 मेगापिक्सल का dual rear camera दिया गया है, साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। इसके अलावा इसको 6Gb रैम और 64Gb इंटरनल स्टोरेज और 8Gb रैम और 128Gb इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी बैटरी 3300mAh की है, जो Oneplus 3T के मुकाबले कम है, लेकिन उससे 20% ज्यादा बैटरी लाइफ दे सकती है। इसके साथ ही इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। इसका लुक काफी हद तक iphone 7 से मिलता-जुलता है।

Created On :   1 Sept 2017 2:05 PM IST