ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, 10 हजार से भी कम में होगा उपलब्ध

Oppo A17K smartphone price cut, now available for less than 10000
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, 10 हजार से भी कम में होगा उपलब्ध
स्मार्टफोन ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, 10 हजार से भी कम में होगा उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने A17K हैंडसेट की कीमत में कटौती की है। इस फोन को कंपनी ने इसी साल अक्टूबर माह में 10,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। यह फोन एक वैरिएंट 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन अब इस फोन पर 500 रुपए की कटौती कर दी गई है।

हालांकि, इसकी कीमत में कटौती को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बल्कि रिटेलर्स द्वारा यह जानकारी सामने आई है। कीमत में कटौती के बाद यह फोन 10,499 की जगह 9,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को नेवी ब्लू या गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Oppo A17K स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A17K में 6.56-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है, जो कि 720x1612 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये फोन Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्स की स्टोरेज मिलती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   15 Nov 2022 4:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story