भारत में लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार से भी कम

Oppo A71 with 13 megapixel camera and 3GB RAM launched in India
भारत में लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार से भी कम
भारत में लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार से भी कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में अपना दमदार स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन Oppo A71 लॉन्च कर दिया है। Oppo A71 स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 12,990 रुपए रखी है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडिल से खरीदा जा सकता है। इस फोन को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Oppo A71 में क्या है खास? 

इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी TFT डिस्प्ले दिया हुआ है। इस स्मार्टफोन में 3Gb रैम के साथ 1.5GHz Octa-core MT6750 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 16Gb का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wifi, bluetooth, micro USB और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo A71 में 3000mAh की बैटरी है। 

Created On :   13 Sep 2017 6:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story