- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा...
आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा Oppo F5, जानें इसके बारे में सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Oppo F5 लॉन्च किया था। Oppo F5 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Oppo F3 का ही सफल वेरिएंट है। नए स्मार्टफोन में कंपनी ने डिजाइन में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इस स्मार्टफोन को आज ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Oppo F5 को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें 4जीबी वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपए और 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपए है। 4जीबी रैम वेरिएंट गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आज सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। जबकि, 6जीबी रैम वेरिएंट रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ दिसंबर में सेल के लिए आएगा।
Oppo F5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Oppo F5 में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसमें 2160×1080पिक्सल रेजल्यूशन और 18:9 एक्सपेक्ट रेशियो दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन MediaTek MT6763T ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G71 GPU दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/1.8 aperture के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन की एक और खासियत इसमें दिया गया 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें aperture f/2.0 शामिल है। खास बात है कि Oppo F5 के फ्रंट कैमरे में Artificial Intelligence (AI) सपोर्ट दिया गया है। जो आपके चेहरे के हर एंगल को “पूरी तरह से क्रिएट और प्राकृतिक सेल्फी बनाने के लिए” कार्य करता है। Oppo का दावा है कि कैमरा बैकग्राउंड के अनुसार प्रकाश समायोजित करने में सक्षम है।
एंड्राइड 7.1 नोगट के साथ ColorOS 3.2 पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई एचडी वॉयस कॉलिंग, ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।
Created On :   9 Nov 2017 11:31 AM IST