Oppo F7 के कुछ फीचर से उठा पर्दा, 26 मार्च को होना है लॉन्च

Oppo F7 Features Officially Revealed Ahead of March 26 Launch
Oppo F7 के कुछ फीचर से उठा पर्दा, 26 मार्च को होना है लॉन्च
Oppo F7 के कुछ फीचर से उठा पर्दा, 26 मार्च को होना है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो एफ7 को लेकर लॉन्च तारीख की घोषणा के बाद कंपनी ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्टफोन 26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। पता चला है कि पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो एफ5 के अपग्रेड वर्जन में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया जाएगा। साथ ही यह हैंडसेट आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर लेकर आ रहा है। पहले इशारा दिया गया था कि फोन की घोषणा तीन क्रिकेटरों की मौजदूगी में की जाएगी, जिनमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और आर. अश्विन शामिल हैं। ऐसा क्रिकेट प्रशंसकों को लुभाने के लिए किया जा सकता है।

 

ओप्पो एफ7 के कुछ फीचर से उठा पर्दा, 26 मार्च को होना है लॉन्च



नई जानकारी सामने आई है कि फोन में 6.2 इंच का सुपर फुल स्क्रीन पैनल होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 रहेगा। हैंडसेट में फिज़िकल बटन या टच कंट्रोल के बजाय गेस्चर कंट्रोल दिए गए हैं। इनकी मदद से यूज़र ऐप के बीच में आराम से नैविगेट कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त ओप्पो ने साफ किया है कि वह फोन में ऐप-इन-ऐप व्यू लेकर आ रही है, जिसमें वीडियो को रिकॉर्ड व शेयर किया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो जानकारी सामने आई है कि हैंडसेट 25 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस होकर आ रहा है। फ्रंट कैमरा एआई सेल्फी, एआई ब्यूटी और रियल टाइम एचडीआर को भी सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें गूगल पिक्सल वाले एआर स्टीकर फीचर भी दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि, फोन में कितना कुछ और आ रहा है, इसकी जानकारी करीब 10 दिन बाद लॉन्च के वक्त ही सामने आएगी।

Created On :   17 March 2018 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story