- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- दुनिया का पहला लो वोल्टेज चार्जिंग...
दुनिया का पहला लो वोल्टेज चार्जिंग फोन OPPO F9 PRO भारत में लॉन्च, 5 मिनट में होगा चार्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया का पहला लो वोल्टेज चार्जिंग फोन OPPO F9 PRO मंगलवार को भारत में लॉन्च हुआ। नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। इस फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया। इस फोन की कीमत 23,990 रुपये है जबकि ओप्पो F9 की कीमत 19,990 रुपये हैं। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोबाइल युजर्स में अपनी छाप बना चुके ओप्पो कंपनी का यह फोन महज 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक का टॉकटाइम देता है।
मोबाइल फोन में 3500 एमएएच की बैटरी वोक फ्लैश चार्जिंग के साथ दी गई है। साथ ही इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट 2.0 दिया गया है। फोन ट्रिपल स्लॉट के साथ है। इसमें दो सिम स्लॉट और एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। OPPO F9 PRO का वज़न 169 ग्राम है। इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी, जबकि मंगलवार से प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम मॉल के अलावा ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 2280x1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 फीसद है। यह फोन बेजल लैस डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। फोन में वी शेप का नॉच फीचर दिया गया है।
कैमरा
कैमरा के शौकिनों के लिए भी यह फोन खास है इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा एफ 1.85 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दिया गया है। इस फोन में 12 एनएम मीडियाटेक हेलियो पी-60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी-72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है। फोन में गूगल लेंस, गूगल असिस्टेंस, स्मार्ट बार आदि फीचर्स दिए गए हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ओप्पो का यह स्मार्ट फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कलर ओएस 5.2 स्किन यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध है।
कनेक्टिविटी
इसमें 4G VOLTE, 3G, वाई-फाई 802.11, A/B/G/N/AC ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं।
Created On :   21 Aug 2018 9:06 PM IST