Oppo ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया R15X, जानें खासियत

Oppo R15X launch in china with in-display fingerprint sensor
Oppo ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया R15X, जानें खासियत
Oppo ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया R15X, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo ने अपनी R15 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए चीन में नया स्मार्टफोन R15X लॉन्च कर दिया है। इसमें इन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर्स दिया गया है। 6 GB रैम के साथ इसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन R15 और R15 का ड्रीम मिरर एडिशन इसी साल मार्च में लॉन्च किया था।

इसके बाद हाल ही में चाइनीज सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर R15X स्मार्टफोन लिस्ट किया गया था। जिसमें इसकी स्पेफिकेशन भी जारी की गई थी। इस स्मार्टफोन को 2499 चीनी युआन यानी लगभग 25000 रुपए में लॉन्च किया गया है। कितना खास है ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

डिस्प्ले
Oppo R15X में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है, वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91% है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, वहीं सेकंडरी 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 GB है। इसे माइक्रोएसडी की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफॉर्म/ प्रोसेसर
Oppo R15X Android 8.1 Oreo पर आधारित ColorOS 5.2 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। 

कलर
इस स्मार्टफोन को दो रंगों-Nebula Gradient और Ice Silver में लॉन्च किया गया है। 

Created On :   22 Oct 2018 3:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story