Oppo R17 की पहली सेल आज से, जानें फीचर्स

Oppo R17 की पहली सेल आज से, जानें फीचर्स
Oppo R17 की पहली सेल आज से, जानें फीचर्स
Oppo R17 की पहली सेल आज से, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर माह की शुरुआत में चीनी कंपनी Oppo ने भारत में नया स्मार्टफोन Oppo R17 लॉन्च किया था। इसकी पहली सेल आज से शुरु होने जा रही है। बता दें कि इस हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। बात करें कीमत की तो भारत में यह 34,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

इस फोन को Amazon पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन पर कई लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं। इस फोन पर यूजर्स को 4,900 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। इनमें HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं Jio यूजर्स को 198 रुपए और 299 रुपए के प्लान के साथ रिचार्ज कराने पर 3.2TB डाटा दिया जा रहा है।  
 
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। इस फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद तक दिया गया है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटर दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल +5 मेगापिक्सल का संकडरी कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इसे 8 GB रैम वेरियंट में पेश किया गया है, इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इसमें 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।  

Created On :   24 Dec 2018 1:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story